2025 में करें ये वास्तु के काम
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
2025 में वास्तु
2025 में वास्तु
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि 2025 में कौन-से वास्तु के अनुसार काम करने से आप कई परेशानियों से बच सकते हैं।
हिंदू पंचांग
हिंदू पंचांग
अगर आप 2025 में कभी भी अपने किसी भी परिसर का निर्माण करने की सोच रहे हैं तो हिंदू पंचांग के अनुसार देसी महीनों के नियम ज़रूर देखें।
मुख्य द्वार
मुख्य द्वार
अपने परिसर के मुख्य द्वार को जितना हो सके हमेशा साफ़ रखें तथा टूटे या चरमराते दरवाज़ों की तुरंत मरम्मत ज़रूर करवाएँ।
खुला और साफ़
खुला और साफ़
अपने परिसर के ब्रह्मस्थान को खुला और साफ़ रखें तथा कोई भी भारी फर्नीचर, कचरा या किसी भी प्रकार की बाधा न रखें।
उत्तर-पूर्व दिशा
उत्तर-पूर्व दिशा
अपने घर व व्यवसाय परिसर की उत्तर-पूर्व दिशा को सिर्फ जल तत्त्व के लिए ही उपयोग करें अन्यथा आपकी परेशानियाँ बढ़ भी सकती हैं।
गैस-चूल्हा
गैस-चूल्हा
वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में ही गैस-चूल्हे को रखें इससे अग्नि तत्त्व हमेशा संतुलित रहता है।
घर व दफ्तर
घर व दफ्तर
वास्तु के हिसाब से अगर संभव हो तो अपने घर व दफ्तर में पैसा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में ही रखें।
दीवारों का रंग
दीवारों का रंग
अगर आप बहुत ज्यादा परेशान हैं कि किस दीवार पर कौन-सा रंग करें तो वास्तु के तहत सफ़ेद, क्रीम या Off-White रंग दीवारों पर करें।
व्यवसाय क्षेत्र
व्यवसाय क्षेत्र
कोशिश करें कि अपने घर व व्यवसाय क्षेत्र में जगह-जगह पर दर्पण न लगाएँ केवल उत्तर से पूर्व दिशा के बीच में ही दर्पण लगाएँ।
घर या कारखाने में पौधे
घर या कारखाने में पौधे
वास्तु के मुताबिक अपने घर या कारखाने की दक्षिण-पश्चिम दिशा को छोड़ कर आप कहीं पर भी पौधे लगा सकते हैं।
गौमूत्र का पोछा
गौमूत्र का पोछा
जितना संभव हो सके रोज़ाना सैंधा नमक का और हफ्ते में एक बार गौमूत्र का पोछा ज़रूर अपने परिसर में लगाएँ।
2025 में एकादशी कब-कब है?
Learn more