वास्तु के अनुसार कौन-सी तस्वीरों को कहाँ लगाना चाहिए?
Deepak Kumar Saini - Vastu & Geopathy Coach & Expert
तस्वीरों को कहाँ लगाएँ?
तस्वीरों को कहाँ लगाएँ?
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि वास्तु के अनुसार कौन-सी तस्वीरों को कहाँ लगाएँ व कहाँ न लगाएँ?
पित्तरों की तस्वीर
पित्तरों की तस्वीर
वास्तु के हिसाब से घर की पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में पित्तरों की तस्वीरों को लगा सकते हैं।
भारतीय महापुरूषों का चित्र
भारतीय महापुरूषों का चित्र
वास्तु शास्त्र के आधार पर घर की पश्चिम दिशा में सरदार वल्लभ भाई पटेल या महात्मा गांधी जी जैसे भारतीय महापुरूषों के चित्र लगा सकते हैं।
Green Scenery
Green Scenery
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की उत्तर से पूर्व दिशा में Green Scenery लगाना अच्छा माना जाता है।
पानी से जुड़ी तस्वीर
पानी से जुड़ी तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर से पूर्व दिशा में आप ऐसी तस्वीरों को लगा सकते हैं जिनमें हल्का पानी हो।
परिवार की तस्वीर
परिवार की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के आधार पर घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में परिवार की तस्वीरों को लगाना चाहिए।
Celebrity Poster
Celebrity Poster
वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में किसी भी Celebrity का Poster रख सकते हैं।
भगवान की तस्वीर
भगवान की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जगह-जगह पर भगवान की तस्वीरों को लगाना अच्छा नहीं माना जाता है।
गुरु जी की तस्वीर
गुरु जी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पश्चिम दिशा में किसी भी गुरु जी की तस्वीर को लगा सकते हैं।
पुराने राजाओं-रानियों की तस्वीर
पुराने राजाओं-रानियों की तस्वीर
वास्तु के मुताबिक घर में पुराने राजाओं, रानियों या सम्राटों की तस्वीरों को रखने से बचना चाहिए।
वसंत पंचमी पर क्या काम करें?
Learn more